भागलपुर, अगस्त 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया के कोशी कॉलेज इकाई द्वारा पीजी की सभी विषयों की पढ़ाई के लिए मुंगेर के कुलपति का गुरुवार को पुतला फूंका गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के कोशी कॉलेज अध्यक्ष निलेश कुमार ने किया। पुतला दहन से पूर्व कार्यकत्ताओं द्वारा पुतला लेकर पूरे कॉलेज का भ्रमण किया गया एवं कुलपति के विरोध में नारेबाजी की। वहीं पुतला दहन के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए अभाविप के कोशी कॉलेज अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि खगड़िया से सौतेला व्यवहार करने के कारण मुंगेर विश्विद्यालय के वीसी का पुतला दहन हम कार्यकत्ताओं एवं छात्रों के द्वारा किया गया हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व से ही अभाविप कार्यकत्ताओं के द्वारा लगातार कोशी कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करने...