पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रथम मेघा सूची के आधार पर पीजी में एडमिशन नहीं करा पाने वाले अभ्यार्थियों का शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में अंतिम दिन दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के उपरांत एडमिशन लिया गया। वहीं 16 और 17 नवम्बर को पीजी ऑनलाइन नामांकन फार्म के त्रुटि में सुधार के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल खोला जायेगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन के कारण पीजी में नामांकन कराने से वंचित अभ्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने से चूके छात्र-छात्राएं 16 व 17 नवम्बर को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन को लेकर कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर इस संदर्भ में पूर्व में ही नोटिस जारी कर दिय...