पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय व पीजी कॉलेजों में पीजी में कुल 1778 सीटों पर नामांकन अब तक हो चुका है। जबकि त्रुटि सुधार और पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी के रिक्त बचे कुल 1458 सीटों पर पीजी में नामांकन के लिए एक सप्ताह में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इसके निमित्त विश्वविद्यालय में कवायद जारी है। दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने से पूर्व पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। नामांकन समिति की बैठक के आयोजन के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। मगर अगले सप्ताह से पीजी के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन शुरू करने की तैयारी में विश्...