पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों की रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देशानुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने तीसरा मेरिट लिस्ट पीजी सत्र 2025-2027 के रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए घोषित कर दिया है। पीजी सत्र 2025-27 के रिक्त सीटों पर तीसरी मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 19 से 24 दिसंबर तक निर्धारित कर दिया गया है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर कट आफ लिस्ट भी अपलोड करवा दिया गया है। निर्धारित तिथि के पहले दिन शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में 20 विषयों में रिक्त बचे कुल 1210 पीजी के रिक्त सीटो...