भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू प्रो. अर्चना साह ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा कि विश्वविद्यालय में पीजी के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट 18 सितंबर को जारी की जाएगी। पहले मेरिट लिस्ट से नामांकन प्रक्रिया 19 से 25 सितंबर के बीच पूरी की जाएगी तो वहीं 26 सितंबर से पीजी की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जबकि दूसरी मेरिट लिस्ट 27 सितंबर को जारी होगी और नामांकन चार से सात अक्टूबर के बीच होगा। तीसरी मेरिट लिस्ट 10 अक्तूबर को जारी होगी और इसके आधार पर नामांकन 13 से 15 अक्टूबर के बीच पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...