पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी के पंजीयन कार्ड में हुई त्रुटियों से छात्र-छात्राएं नहीं घबराएं। पंजीयन कार्ड की गड़बड़ी दूर करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के पंजीयन विभाग में कवायद शुरू है। त्रुटिपूर्ण पंजीयन का डाटा संबंधित कॉलेजों को भेजा गया है। कॉलेजों से डाटा सुधार कर वापस पंजीयन विभाग संबंधित कॉलेजों द्वारा भेजे जाने पर पीजी में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन कार्ड में हुई त्रुटि दूर कर दी जायेगी। वे अपने-अपने महाविद्यालय में आवेदन दें। छात्र-छात्राओं के आवेदन को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ सभी पीजी कॉलेजों के प्राचार्य पूर्णिया विश्वविद्यालय के पंजीयन विभाग को भेजेंगे। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं के आवेदन के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पंजीयन विभाग के द्वारा पी...