बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। बरेली कॉलेज, बरेली के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने संविधान पर प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें छात्रों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, संघवाद, संविधान संशोधन, लोकसभा एवं राष्ट्रपति-राज्यपाल की शक्तियों, संघ लोक सेवा आयोग और पंचायती राज व्यवस्था पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। इस दौरान शिक्षकों ने प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी प्रो. मनमीत कौर, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. नीलम गुप्ता, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. मिनी यादव समेत शोध छात्र अर्जुन पाराशरी, वंशिका और रिबोली जायसवाल मौजूद रहे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...