जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर । कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्रों को डिग्री दी जाएगी लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को डिग्री उस समारोह में नहीं दी जाएगी। जानकारी हो कि अभी तक एमजीएम से पोस्टग्रेजुएट के एक ही बैच पास होकर निकला है जिन्हें उनकी डिग्री एक बार कॉलेज से दी गई थी और उन्हें उसे दीक्षांत समारोह के लिए नहीं रखा गया था। जबकि दूसरे बैच की परीक्षा है एक दिसंबर से शुरू होने वाली है। छात्रों की मांग है कि अब जब भी दीक्षांत समारोह हो उसी में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को डिग्री दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...