आरा, अक्टूबर 21 -- -गृह विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों की सीटें भर गईं आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन, सत्र 2025-27 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए मंगलवार को ऑन द स्पॉट टू प्रक्रिया अपनाई गई। ऑन द स्पॉट टू के तहत विभिन्न विषयों में कुल 38 सीटें विद्यार्थियों ने बुक की। इसमें अर्थशास्त्र में सात, प्राकृत में छह, मनोविज्ञान में चार, इतिहास में तीन, समाजशास्त्र में तीन, गृह विज्ञान में तीन, लोक प्रशासन में तीन, संस्कृत में दो, उर्दू में दो, राजनीति विज्ञान में एक, दर्शनशास्र में एक, कॉमर्स में एक, बॉटनी में एक और प्राचीन इतिहास में एक सीट बुक की गई। मालूम हो कि पहली, दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद और स्पॉट प्रथम में शामिल कुछ विद्यार्थियों ने एडमिशन नहीं लिया था। वहीं ...