समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- विभूतिपुर। डीबीकेएन कॉलेज नरहन में एसएफआई के बैनर तले छात्र नेताओं द्वारा लगातार दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। इस आमरण अनशन का नेतृत्व छात्र नेता केशव झा भूख हड़ताल पर हैं। उनके साथ एसएफआई जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव एवं छात्र नेता प्रिंस कुमार भी अनशन पर बैठे हैं। इन सभी ने कॉलेज प्रशासन के उदासीन रवैये पर नाराज़गी जताई है और कहा है कि जब तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों छात्रों को अपना समर्थन दिया। मौके पर जनौस नेता बबलू कुमार, विश्वनाथ कुमार, जिला पार्षद जितेंद्र कुमार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव,राजद नेता मुकेश कुमार,समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, भुसवर पंचायत के पंचायत समिति प्रदीप कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं क...