गया, मार्च 5 -- मगध विश्वविद्यालय ने सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खुशी जतायी है। एबीवीपी के जिला सह संयोजक धीरज केशरी ने कहा कि के लंबे संघर्ष और निरंतर प्रयासों के बाद पीजी की पढ़ाई की मंजूरी दी गई है। एबीवीपी के धीरज केशरी ने कहा कि यह विद्यार्थी परिषद के संघर्ष और विद्यार्थियों की एकता का परिणाम है। अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी। यह निर्णय स्थानीय युवाओं के लिए उच्च शिक्षा को अधिक सुगम और सुलभ बनाएगा। हमारा संगठन सदैव विद्यार्थियों के हित में कार्य करता आया है। पीजी पाठ्यक्रमों की स्वीकृति से क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। पीजी के पढ़ाई शुरू होने पर नगर मंत्री सोनू पटेल...