धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में सत्र-2024-25 से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की पढ़ाई शुरू हो गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कॉलेज को मेडिसिन विभाग में छह और ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग) विभाग में तीन पीजी सीटें दी हैं। आठ सीटों पर नामांकन हुआ है। मेडिसिन की एक सीट अब भी खाली है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पीजी की अंतिम काउंसिलिंग खत्म हो गई। छात्रों को कॉलेज आवंटित भी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 28 जनवरी तक नामांकन कराना है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो-चार दिनों में खाली बची एक सीट पर भी नामांकन हो जाएगा। इधर, पीजी की कक्षा शुरू हो गई है। जैसे-जैसे छात्र नामांकन ले रहे हैं, वैसे-वैसे कक्षा में शामिल हो रहे हैं। पीजी की पढ़ाई शुरू होने से धनबाद मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार की उम्म...