वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू में रिक्त पीजी की दो हजार सीटें भरने के लिए एक और मापअप राउंड होगा। यह पुरानी प्रक्रिया पर होगी। इसकी शुरुआत दो सितंबर से होगी। इस राउंड के लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इससे पहले ऑनलाइन फार्म भरा जा रहा था। पीजी छात्रों को समर्थ पोर्टल पर एक फार्म मिलेगा। उस फार्म को भरकर उन्हें छह सितंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच संबंधित विभागों में पहुंचना होगा। फार्म के साथ दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी ले जाना होगा। अगर किसी विद्यार्थी को सीट एलॉट नहीं होती है तो डिमांड ड्राफ्ट वापस कर दिया जाएगा। बीएचयू में पीजी में प्रवेश के लिए चार सामान्य और दो स्पॉट राउंड हो चुके हैं। उसके बाद भी खाली रह गईं सीटें भरने के लिए छात्रों द्वारा स्पॉट राउंड की मांग की गई थी। इस मॉप अप राउंड की ...