पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2023-25 पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा घोषित नहीं की गई है और पीजी सत्र 2024-26 पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 परीक्षा का टीआर भी अभी तक महाविद्यालयों को नहीं भेजवा गया है, जिसके कारण पीजी सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया अधर में लटका हुआ है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का पीजी सत्र 2024-26 का सत्र विलंब हो रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है उनमें पीजी सत्र 2023-25 के पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। अब विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्...