मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए परीक्षा विभाग ने एक दिन का और समय दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने गुरुवार को पत्र निकाल कर कॉलेजों और पीजी विभागों को निर्देश दिया कि वे 10 अक्टूबर को भी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भराएंगे। पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 अक्टूबर से होनी है। कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षा शुल्क शुक्रवार को शाम पांच बजे तक एडमिट कार्ड सेक्शन में जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...