अल्मोड़ा, जून 19 -- रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में यहां योग शिविर का आयोजन हुआ। बता दें कि नवयोग सूर्योदय सेवा समिति योग दिवस से पहले देश भर में तीन सौ निशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर रही है।योगाचार्य डॉ नवदीप जोशी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहे हैं। पीजी कालेज में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता, बागवान गोपाल उप्रेती, समिति की कॉर्डिनेटर योगाचार्य शांति उप्रेती तथा संगीता रावत के विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। मुख्य वक्ता योगाचार्य रोहित पांडेय ने योग के फायदे बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...