अल्मोड़ा, अगस्त 14 -- रानीखेत। पीजी कालेज में एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरेमनी आयोजित हुई। 79 यूके बटालियन एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे, 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) लक्ष्मी देवी एवं 79 यूके बटालियन के एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) शंकर कुमार आदि ने 24 यूके गर्ल्स बटालियन की गरिमा फर्त्याल (सीनियर अंडर ऑफिसर), दीक्षा रावत और वर्षा रौतेला (अंडर ऑफिसर) शामिल हैं। वहीं, 79 यूके बटालियन एनसीसी से विवेक पंत (सीनियर अंडर ऑफिसर), मनोज अधिकारी और दिव्या नेगी (अंडर ऑफिसर) को रैंक प्रदान की गई। इसके अलावा मोहित फर्त्याल, रक्षा मेहरा, संदीप सिंह, निकिता बिष्ट, भावना बिष्ट और चांदनी धपोला को भी रैंक दी गई। प्राचार्य ने कैडेट्स को निष्ठा, ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। कहा कि एनसीसी...