महाराजगंज, अप्रैल 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबया में 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर की ओर से राष्ट्रीय कैडेट्स कोर का कैंप लगे। दो चरणों मे आयोजित किये जाने वाले कैंप स्थल का चयन कर सहमति प्रदान की गई है। 102 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने बताया कि परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबयां में एनसीसी के प्रशिक्षण को दो चरणों मे क्रमशः 1 से 10 एवं 15 से 22 मई तक आयोजित किया जाएगा। यह भी बताया कि एनसीसी का राष्ट्र निर्माण में अतुल्य योगदान है। एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, राष्ट्र के प्रति लगाव एवं सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में विकास की ऊर्जा का संचार, युव...