अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- एग्री-फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य तथा उद्यमिता विकास में योगदान के लिए पीजी कालेज रानीखेत को सेंटर आफ एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया है। देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत देहरादून में दो दिनी मेगा स्टार्टअप में यह सम्मान दिया गया। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वावधान में 11 और 12 फरवरी को राजधानी में दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट का आयोजन किया गया था। सम्मान लेकर लौटे प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय और नोडल अधिकारी डा. राहुल चंद्रा ने बताया कि एग्री-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य करने एवं उद्यमिता विकास में योगदान हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा उद्यमिता एवं नवाचार के क्ष...