चमोली, नवम्बर 27 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद और संस्कृत विभाग की ओर से 20 एवं 21 फरवरी को आत्मनिर्भर भारत का आधार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। गोष्ठी में शिक्षाविद, शोधकर्ता, नीति निर्माताओं और छात्र छात्राएं अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। गोष्ठी के संयोजक डॉ. मृगांक मलासी ने कहा कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए सभी प्राध्यापक एंव शोधार्थी के शोध सारांश एंव शोध पत्र हिंदी एंव अंग्रेजी दोनों माध्यम के 15 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए है। जिसके लिए महाविद्यालय स्तर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध पत्र को राष्ट्रीय स्तर पर आईएसबीएन पुस्तक एंव जर्नल मे प्रकाशित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...