धनबाद, मार्च 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक ओपीडी में बिजली कटने पर भी मरीजों का रजिस्ट्रेशन और इलाज बंद नहीं होगा। वहां जेनरेटर से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। बता दें कि पीजी ब्लॉक में नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, कैंसर, मनोरोग और ओएसटी का ओपीडी चलता है। इसके लिए वहां अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर बना है। जेनरेटर और इन्वर्टर कनेक्शन नहीं होने के कारण बिजली कटते ही रजिस्ट्रेशन बंद हो जाता है। डॉक्टरों के चैंबर में भी अंधेरा पसर जाता है। नतीजा मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने इस खबर को 25 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बिजली कटते ही ठप हो जाता है मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन शीर्षक से प्रकाशित इस खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन वहां जेनरेटर से ...