भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में एनएसएस की पीजी इकाई के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश तिवारी को बनाया गया है। टीएमबीयू के समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर यह संभव हुआ है। नए पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है। नए सत्र में नामांकन के साथ नए स्वयंसेवकों को जोड़ा जाएगा। यह सामाजिक संकाय इकाई होगी। इसके तहत 15 विषयों के विद्यार्थी एनएसएस का पंजीयन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...