मेरठ, मई 7 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमकॉम एवं एमएससी के छात्र-छात्राओं को दो सेमेस्टर में निरंतर काम करते हुए रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। एक वर्ष में आठ क्रेडिट का यह रिसर्च प्रोजेक्ट छात्र स्थाई शिक्षक के निर्देशन में पूरा करते हुए जमा करेंगे। छात्रों का यह प्रोजेक्ट 100 नंबरों का होगा और इसमें पास होने के लिए न्यूनतम 36 अंक अनिवार्य होंगे। रिसर्च प्रोजेक्ट का मूल्यांकन संबंधित शिक्षक और कुलपति द्वारा नामित बाह्य परीक्षक करेगा। छात्रों को 80 से अधिक अंक प्रोजेक्ट पर केंद्रित रिसर्च पेपर प्रकाशित करने पर ही मिलेंगे। यदि छात्र का शोध पत्र यूजीसी केयर सूची में शामिल पत्रिका में प्रकशित होता है तो 81-90 जबकि स्कॉपस या वेब साइंस से होने पर 91 या इससे अधिक अंक दिए जा सकेंगे। रिसर्च प्रोजेक्ट में असमंजस...