भागलपुर, जनवरी 1 -- एसएसवी कॉलेज कहलगांव के खेल मैदान में आयोजित अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को पीजी एथलेटिक्स यूनियन और पीबीएस कॉलेज बांका के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीबीएस कॉलेज बांका को 89 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी एथलेटिक्स यूनियन की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीबीएस कॉलेज बांका की टीम 19.3 ओवर में मात्र 90 रन पर सिमट गई। विजेता टीम में अमित सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए तथा गेंदबाजी में चार ओवर में मात्र नौ रन देकर दो अहम विकेट झटके। मैच में अंपायर की भूमिका नरेंद्र कुमार और मनोज कुमार न...