आरा, अगस्त 25 -- -पहली मेरिट में पांच हजार 785 विद्यार्थियों का नाम शामिल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में दाखिले को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी एक सितंबर तक एडमिशन कराएंगे। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि विभाग और महाविद्यालय अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर विद्यार्थियों के मेरिट कार्ड से उसका मिलान कर नामांकन लेंगे। नामांकन के बाद कागजात का सत्यापन कर उसे अपडेट करेंगे। बताया कि जिस दिन विद्यार्थी का एडमिशन होगा, उसी दिन नामांकन अपडेट किया जाना है। मालूम हो कि पहली मेरिट लिस्ट में पांच हजार 785 विद्यार्थियों का नाम शामिल किया गया है। सबसे अधिक कट ऑफ कला संकाय में अंग्रेजी विषय में गया है। अंग्रेजी म...