आरा, अगस्त 5 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 के नामांकन के लिए आवेदन की तिथि आज मंगलवार को समाप्त हो गई। तिथि समाप्त होने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आगामी 12 अगस्त को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। पीजी में एडमिशन के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। कुल 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पीजी के 22 विषयों में कुल सीटें पांच हजार 998 हैं। दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। नोडल ऑफिसर प्रो डीके सिंह की ओर से संचिका बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...