भागलपुर, नवम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी विभागों की बुरी हालत है। केवल योजनाएं और घोषणाएं तक ही सुधार रह जाता है। इस कारण विभागों में जगह की कमी के साथ कई तरह की समस्याएं हो रही है। इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण पीजी उर्दू के एक कमरे में दीवारों से पानी रिस रहा है। इस कारण कमरे में पानी भर गया है। इसी कारण पीजी उर्दू के नीचे स्थित पीजी अंग्रेजी के बड़ा बाबू के कमरे में शनिवार को पानी भर गया था। उसे कर्मी द्वारा निकाला गया। जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है भवन विवि के उर्दू विभाग की जर्जर स्थिति है, उसके आधे हिस्से में कक्षाओं को दुरुस्त करने का काम हुआ, लेकिन बाकी जर्जर हिस्सा छोड़ दिया गया। इस वजह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यही नहीं पानी जमने की वजह से पीजी उर्दू और अंग्रेजी के भवन का पिछला हिस्सा प्रभावित हो...