भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी इतिहास विभाग में शुक्रवार को वरीय शिक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने योगदान दे दिया है। वे मुरारका कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज थे। उनका तबादला एक हफ्ते पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने पीजी इतिहास विभाग में किया था। गुरुवार को कॉलेज के वरीय शिक्षक को प्रभार देने के बाद उन्होंने शुक्रवार को पीजी विभाग में योगदान दिया। उनका स्वागत हेड डॉ. अर्चना साह ने किया। दरअसल, पूर्व हेड डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के सेवानिवृत होने के बाद डॉ. अमरकांत सिंह ने वरीय शिक्षक के नाते हेडशिप का दावा किया था। तब मुरारका कॉलेज में नैक मूल्यांकन के कार्यों को लेकर उन्हें वहां प्रोफेसर इंचार्ज के रूप में बने रहने को कहा गया था। डॉ. सिंह ने कहा कि विवि जो जिम्मेवारी देगी, उसका निर्वहन करूंगा। उन्हें विभाग के शिक्षक डॉ....