भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी इतिहास विभाग में कनीय शिक्षक को हेड बनाने की शिकायत राजभवन से डॉ. अमरकांत सिंह ने की है। वे पीजी इतिहास विभाग में तैनात हैं। उनका स्थानांतर कुछ दिनों पूर्व मुरारका कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज पद से पीजी इतिहास विभाग में प्रशासनिक आधार पर किया गया है। राज्यपाल को दिए पत्र में डॉ. अमरकांत ने दावा किया है कि वे विवि के इतिहास विषय में सबसे वरीय शिक्षक हैं। उसके बाद भी हेड अन्य शिक्षक को बनाया गया है। आवेदन में कहा है कि उन्हें प्रभारी प्राचार्य के सेवा के आधार पर पीजी हेड नहीं बनाया गया, जबकि उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया है कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में ही मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. केसी झा और एमएम कॉलेज, नवगछिया की प्रोफेसर इ...