भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी इतिहास में हेडशिप बदल सकती है। दरअसल, मुरारका कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अमरकांत सिंह ने हेडशिप के लिए विवि प्रशासन के समक्ष तीसरी बार अनुरोध किया है। वे विभाग में वर्तमान हेड डॉ. अर्चना साह से वरीयता में आगे हैं। इस लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि पहले कहा गया कि उन पर कॉलेज में रहते हुए वित्तीय अनियमितता मामले की जांच बैठी। इसी आधार पर उनका तबादला पीजी विभाग किया गया। इस बात को लेकर विवि प्रशासन में हलचल है। दरअसल, कुछ शिक्षकों का कहना है कि पीबीएस कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज रहे डॉ. अरविंद साह पर भी वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगा। उन्हें पीजी गणित विभाग स्थानांतरित करने के बाद हेड बनाया गया। इसी तरह वर्तमान में पीबीएस कॉलेज बांका के प्रो...