भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग सहित कई पीजी विभागों की बुरी हालत है। भवनों की स्थिति इतनी जर्जर है कि वहां बैठना मुश्किल है। इन समस्याओं को लेकर छात्र संगठन में आक्रोश की स्थिति है। छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तरफ से एक शिष्टमंडल समस्या को लेकर विवि पहुंचा। इसकी अगुआई जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा कर रहे थे। वे लोग कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनके नहीं रहने पर कार्यालय में अपना ज्ञापन दिया। इसके बाद वे लोग कुलसचिव कार्यालय पहुंचे, लेकिन अवकाश के कारण वे भी नहीं मिले। जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने बताया कि आंबेडकर विचार विभाग की छत, दीवारें, दरवाजे और भवन बुरी तरह जर्जर स्थिति में हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इस कारण विद्यार्थी भी कक्षा मे...