भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विचार विभाग में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, दोपहर के समय जब कुछ शिक्षक मुख्य द्वार पर खड़े थे। इसी दौरान विभाग के छत की रेलिंग ढहकर जमीन पर गिर गई। इस दौरान तेज आवाज के कारण विभाग और आसपास विद्यार्थी जमा हो गए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी जानकारी तत्काल हेड डॉ. संजय कुमार रजक ने विवि इंजीनियर को दी। विवि इंजीनियर संजय सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थल निरीक्षण के बाद उसे दुरूस्त करने की बात विवि इंजीनियर ने कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...