भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता महात्मा बुद्ध की जयंती एवं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार को टीएमबीयू पीजी आंबेडकर विचार विभाग में संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ. विलक्षण रविदास ने कहा कि कहा कि आज जब दुनिया असहिष्णुता, युद्ध और विषमता से जूझ रही है, तब बुद्ध के करुणा और समता पर आधारित विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संजय कुमार रजक ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल स्मरण नहीं, बल्कि बौद्ध विचारों को व्यवहार में लाने का एक प्रयास है। अतिथि के रूप में आए सेवानिवृत्त डीएसपी विष्णु रजक ने कहा कि यदि प्रशासनिक तंत्र बुद्ध के धर्म मार्ग पर चले तो समाज अधिक समतामूलक और शांतिपूर्ण हो सकता है। इस मौके पर हरिशंकर प्रसाद, नील कुमार ने भी संबोधित किया। लाडली राज एवं कोमल राज ...