हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि पीजी अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को विभागाध्यक्ष डॉ सैयद रिजवान अहमद की अध्यक्षता में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। आर्ट्स ब्लॉक के राधाकृष्णन हॉल में आयोजित समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डॉ रिजवान अहमद ने नए समसत्र के छात्रों का स्वागत करने के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि अंग्रेजी विभाग सबसे अच्छे विभागों में से एक है। कार्यक्रम को सफल बनाने शिवम, संकेत, अनिल, आलोक आदि ने योगदान दिया। मंच संचालन स्वस्ति ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...