भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी अंग्रेज़ी विभाग में क्रिएटिव राइटिंग पर चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला इमेजिनेशन इन मोशन का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर 75 प्रतिभागियों को सहभागिता सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर मुंगेर विवि, मुंगेर के मानविकी संकाय के हेड डॉ. भवेश चंद्र झा अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उनका स्वागत हेड डॉ. आरती सिन्हा ने किया। डॉ. पाण्डेय ने क्रिएटिव राइटिंग के सभी विद्याओं के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने टीएस इलियट, मैथ्यू अर्नाल्ड समेत कई महान कवियों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्रिएटिव राइटिंग में इमोशन और वैल्यूज दोनों ही समान रूप से आवश्यक हैं। दूसरे सत्र में डॉ. बीसी पांडेय और टीएमबीयू के लोकपाल डॉ. उदय कुमार मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को एक समय सीमा के अंदर कविता ...