रांची, जनवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत एक वर्षीय पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (पीजीडीजीसी) सेमेस्टर-1 और पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस सेमेस्टर-1 की परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म व शुल्क जमा करने की तिथि 22 से 27 जनवरी तक निर्धारित की गई है। वहीं, 400 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 28 से 31 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म और शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत परीक्षा शुल्क 400 रुपये, स्थानीय उपकर 400 रुपये, अंकपत्र शुल्क 50 रुपये, प्रायोगिक शुल्क 100 रुपये तथा प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी निर्धारित किया गया ...