गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पीजीटी 2023 में पूरे झारखंड से 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। इस विषय को लेकर भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। मंत्री से मिलकर राजेश सिन्हा ने बताया कि पीजीटी-2023 में कुल 3120 पदों के लिए वैकेंसी थी। विज्ञापन संख्या 2/2023 एवं 3/2023 के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसमें से 2600 अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल पहले की जा चुकी है। 54 अभ्यर्थियों का जेएसएससी द्वारा मार्च में मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। शिक्षा विभाग में 20 मार्च 2025 को काउंसिलिंग भी हुई, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। बताया कि अभ्यर्थी चार महीने से नियुक्ति पत्र के इंतजार में हैं। इस मामले में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संज्ञान में रखने का आश्वासन दिया है।

हिंदी ...