प्रयागराज, जून 25 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक के 26 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित हो गए। पीजीएटी-2 के तहत संचालित 23 कोर्स और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तीन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वालों में 16 छात्र व 10 छात्राएं हैं। इन टॉपर्स में 14 ओबीसी, आठ अनारक्षित, तीन ईडब्ल्यूएस और एक अनुसूचित जाति वर्ग से है। पीजीएटी-2 के तहत एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन में प्रतिभा यादव (220 अंक), एमएससी बायोकेमेस्ट्री में खुशी केसरवानी (214 अंक), एमएससी एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस में रजनीकांत (212 अंक), एमएएसी एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी में आर्यन कुमार (207.9 अंक), एमपीएड (फिजिकल एजुकेशन) में मुनेंद्र यादव (206 अंक), एमएससी इन एग्रीकल्चरल बॉटनी म...