मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में मानवीकी, कॉमर्स और प्रबंधन के शोध प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में मानवीकी के डीन प्रो. सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, सोशल साइंस की डीन प्रो. संगीता रानी और कॉमर्स के डीन प्रो. आले मुजतबा समेत सभी संबंधित विभागों के अध्यक्ष व प्रोफेसर मौजूद थे। बैठक में 221 रिसर्च प्रस्तावों को पास किया गया। प्रबंधन के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि श्रीवास्तव ने बताया कि एक छात्र के प्रस्ताव में कुछ दस्तावेज नहीं थे, इस कारण उसके प्रस्ताव को रोका गया है। बैठक में हिन्दी में 55, फिलास्फी में 6, अंग्रेजी में 18, संगीत में 5, परसियन में 2, उर्दू में 5, संस्कृत में 2, मैथिली में 4 प्रस्ताव पास हुए। भोजप...