मुंगेर, नवम्बर 22 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर डीसीएलआर के रूप में नव पदस्थापित पीजीआरओ (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) शशांक कुमार ने प्रभार लिया। तारापुर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष पहुंचकर अभिनंदन किया। पीजीआरओ शशांक कुमार ने कहा कि न्यायिक कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखना तथा प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़ाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने आशा व्यक्त की कि नए पीजीआरओ के कार्यभार संभालने से भूमि तथा राजस्व से संबंधित म...