लखनऊ, सितम्बर 1 -- साइबर जालसाजों ने पीजीआई से रिटायर प्रधान निजी सचिव (पीपीएस) दिनेश प्रकाश प्रधान को पांच दिन डिजिटल अरेस्ट रख कर 50 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने धमकाते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड कार्ड से आतंकवादियों को 70 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसके बदले 70 लाख रुपये कमीशन आपके खाते में आया है। कश्मीर के पहलगांव में मुकदमा दर्ज है। खाते में जो 70 लाख रुपये आए हैं, उसे एटीएस के खाते में भेज दो, नहीं भेजे तो तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे। पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीजीआई के शीतल खेड़ा निवासी दिनेश प्रकाश प्रधान वर्ष 2019 में पीजीआई से प्रधान निजी सचिव (पीपीएस) के पद से रिटायर हुए थे। पत्नी रश्मि प्रधान ने शनिवार को पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 18 अगस्त को इंस्पेक्टर अनीता वर्मा के नाम से पत...