लखनऊ, दिसम्बर 29 -- - पीजीआई ने 500 तीमारदारों के लिये अस्थायी रैन बसेरा बनाया है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने गेट नम्बर दो के पास बनाए गए रैन बसेरे का सोमवार को उद्घाटन किया। उन्होंने रैन बसेरा में रुकने वाले तीमारदारों को कम्बल भी दिये। सोमवार शाम तक रैन बसेरा पूरी तरह से भर गया। निदेशक ने बताया कि संस्थान में एक हजार तीमारदारों के लिये स्थायी रैन बसेरा का निर्माण चल रहा है। पीजीआई के सीएमएस डॉ. देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्थान के गेट नम्बर दो के पास 250-250 क्षमता के दो अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। टिन शेड के नीचे बनाए गए रैन बसेरा पूरी तरह से ढका हुआ है। ताकि तीमारदारों को भीतर शीतलहर और ठण्ड का अहसास न हो। फर्श पर कॉरपेट डाली गई है। तीमारदारों को कम्बंल दिये गए हैं। पीजीआई में रोजाना करीब चार हजार रोगी ओपीडी में आता है।...