लखनऊ, जुलाई 26 -- पीजीआई के हेपेटोलॉजी विभाग की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर शनिवार को दो दिवसीय मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान, सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता, डॉ. अमित गोयल, डॉ. सुरेंद्र सिंह ने वायरल हेपेटाइटिस के बचाव, जांच और उपचार की जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है। सभी को यह टीका लगवाना चाहिए। लक्षण पता चलने पर डॉक्टर से संपर्क कर उपचार कराएं। सही समय पर दवाओं से संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। हेपेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. गोयल ने बताया कि संस्थान में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। छात्रों को शोध पेपर प्रस्तुत करने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लखनऊ समेत कई जिलोंके 150 से अ...