लखनऊ, अप्रैल 10 -- -रोगियों को भर्ती के लिये बेड का इंतजार कम होगा -इंडोक्राइन सर्जरी विभाग ने बढ़ाए 38, अब 70 बेड पर रोगियों की होगी भर्ती -ओपीडी में औसतन रोज नए और पुराने करीब 150 रोगी दिखाने आते हैं लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई ने इंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी विभाग में 38 बेड और बढ़ा दिये हैं। अब बेडों की संख्या 32 से बढ़ाकर 70 हो गई है। वार्ड में बेड से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे डायबिटीज, स्तन कैंसर, थायराइड व अन्य ग्रंथियों के ट्यूमर वाले ज्यादा रोगियों को इलाज मिलेगा। खासकर स्तन व थायराइड कैंसर रोगियों को भर्ती के लिये बेड का इंतजार कम होगा। संस्थान की स्थापना के बाद पहली बार विभाग में बेड बढ़े हैं। 60 बेड वार्ड में और 10 डे केयर पीजीआई के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ...