लखनऊ, दिसम्बर 12 -- पीजीआई प्रशासन ने डिजिटल पैथोलॉजी शुरू करने की घोषणा की है। यहां सरकारी क्षेत्र की पहली ऐसी पैथोलॉजी अगले छह माह में शुरू हो जाएगी। इसमें स्लाइड को स्कैन करके कंप्यूटर पर सुरक्षित किया जाएगा। मर्ज का पता लगाने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह जानकारी पीजीआई निदेशक डॉ.आरके धीमन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। संस्थान के छठे रिसर्च डे पर निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि डिजिटल पैथोलॉजी से सटीक जांच रिपोर्ट तैयार करने में आसानी होगी। खून या दूसरे फ्ल्यूड की कांच की पट्टी (स्लाइड) स्कैन होने के बाद उसे कहीं भी आसानी से भेजा जा सकेगा। दूसरे विशेषज्ञों से राय लेना आसना होगा। गामा नाइफ जल्द निदेशक ने बताया कि सिर में पनपे ट्यूमर का बिना चीरा इलाज हो सकेगा। इसमें ट्यूमर के आसपास की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसा...