लखनऊ, जून 28 -- पीजीआई की गवर्निंग बॉडी में हाल ही में टेलीमेडिसिन विभाग के संविदा कर्मियों को स्थायी भर्तियों में हर साल की सेवा पर पांच से 30 फीसदी तक वेटेज (वरीयता) दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद पीजीआई के दूसरे विभागों के संविदा कर्मचारियों में भी समान अवसर की मांग उठाई है। इसी क्रम में एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने निदेशक डॉ. आरके धीमन को को ज्ञापन सौंपकर सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को समान रूप से स्थायी भर्तियों में वेटेज दिए जाने की मांग की है। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश कुमार और महामंत्री सीमा शुक्ला ने हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा है कि गवर्निंग बॉडी का निर्णय स्वागत योग्य है, लेकिन इसे सिर्फ एक विभाग तक सीमित रखना न रखा जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि संस्थान में नर्सिंग, पैरामेड...