लखनऊ, अक्टूबर 3 -- पीजीआई में शिक्षक भर्ती के लिए अधिक आवेदन आ गए हैं। इसको देखते हुए संस्थान प्रशासन ने निर्णय लिया है कि साक्षात्कार से पहले आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगा। स्क्रीनिंग में सफल अभ्यथियों को ही साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। पीजीआई की ओर से संस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए 220 पदों के लिए अगस्त में विज्ञापन निकाला गया था। इन पदों के सापेक्ष काफी संख्या में देशभर से आवेदन आ गए हैं। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने अधिक आवेदनों को देखते हुए अब तय किया है कि साक्षात्कार से पहले अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से अभ्यथियों को चयन किया जाएगा। इन विभागों में होगी नियुक्ति पीजीआई में कुछ समय पहले ही कई नए विभागों की शुरु...