लखनऊ, अगस्त 17 -- पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि रोगियों की सहूलियत को देखते हुए जल्द ही ओपीडी मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। यह प्रणाली पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर काम करेगी। इससे मरीज को ओपीडी में पंजीकरण से लेकर डॉक्टर को दिखाने और जाचं की सुविधाएं चरण बद्ध तरीके से होंगी। ताकि रोगियों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियां गिनायी। विभिन्न विभागों के 41 कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिये सम्मानित किया गया। इनमें नेत्र रोग विभाग के कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कुमार, मेडिकल जेनेटिक्स के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी शशांक एस शेंडे, पैथोलॉजी के मुख्य तकनीकी अधिकारी अखिलेश कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव, अंजीव कुमार, दिनेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं। लोहिया संस...