लखनऊ, जनवरी 20 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बेरोजगार युवक पीजीआई अस्पताल परिसर में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। बेरोजगारी से परेशान युवक टॉवर पर चढ़ कर काम मांगने लगा। युवक ने मांग नहीं पूरी होने पर टॉवर से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना पर मिलने पर पुलिस ए‌वं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक को समझा कर सकुशल नीचे उतारा। टॉवर पर चढ़ने वाला इरशान खान एसजीपीजीआईई कैंपस का रहने वाला है। वह मूल रूप से अमेठी का रहने वाला है। उसका परिवार पीजीआई कैंपस में ही रहता है। एक महीने पहले उसे काम से निकाल दिया गया था। जिसके चलते उसके रोजी रोटी के लाले पड़ गए और वह टॉवर पर काम मांगने चढ़ गया। थानाध्यक्ष पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इरशाद पीजीआई परिसर में रहते हुए घरों, कार्यालयों में घुस जाने वाले सांप, बिच्छु और अ...