लखनऊ, अप्रैल 24 -- संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति की सिवेट बिल्ली मिली। संस्थान के चौथी मंजिल पर स्थित प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बिल्ली होने की सूचना पर कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुबह करीब 9 बजे संस्थान के सुरक्षा अधिकारी डीके पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के इरशाद ने किसी नुकसान के जानवर को सुरक्षित पकड़कर उसे गौतम खेड़ा जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान बिल्ली ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। रेस्क्यू करने वाले इरशाद ने बताया कि भारतीय सिवेट बिल्ली एक रात्रिचर स्तनधारी है। ये जानवर पर्यावरण में चूहों की संख्या नियंत्रित करने और बीजों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हें नुकसान पहुंचाना या पकड़ना कानूनी अपराध है...